IPl 2019: डेब्यू करने जा रहे है ये 5 युवा खिलाडी, मचाएंगे तहलका
डेस्क। आईपीएल के 12 वे सीजन का आगाज 23 मार्च से शुरु होने जा रहा है। आईपीएल के जरिये कई खिलाडी एक बार फिर चर्चा में आने वाले है। इस संस्करण में कई ऐसे युवा चेहरे हैं, जो विश्व की इस सबसे प्रतिष्ठित टी-20 लीग में पदार्पण रहे हैं। इन सब युवाओं पर सबकी खास नजर रहेगी। आज हम ऐसे 5 युवा खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे है जो इस बार डेब्यू करने जा रहे है।
1. सैम कुरेन- इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कुरेन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। 22 साल का यह खिलाड़ी भारत दौरे पर चमका था और 272 रन बनाए थे। बल्ले के साथ चमक दिखाने में माहिर कुरान गेंद के साथ भी उपयोगी हैं। ऐसे में उनके किंग्स इलेवन के लिए अहम योगदान की उम्मीद की जा रही है।
2. मिशेल सैंटनर- न्यूजीलैंड के सैंटनर एक अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके इस साल आईपीएल में चमकने की उम्मीद है। कीवी स्टार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर को सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में रीटेन किया है। वह चोट के कारण 2018 सीजन में नहीं खेल सके थे। सैंटनर का उपयोग कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बखूबी कर सकते हैं क्योंकि सैंटनर एक उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं।
3. एस्टन टर्नर- राजस्थान रॉयल्स टीम ने इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 50 लाख रुपये में खरीदा। बिग बैश लीग में टर्नर ने पर्थ स्काचर्स के लिए 14 मैचों में 378 रन बनाए थे। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे जरूर चाहेंगे कि टर्नर बिग बैश लीग के अपने प्रदर्शन को आईपीएल में भी दोहराएं।