आईपीएल 12: मुंबई की जीत के लिए नीता अंबानी ने किया था ये ‘पाठ’, MI को बनाया IPL चैम्पियन, मुंबई इंडियंस की मालकिन के गुरु ने किया खुलासा

मुंबई। आईपीएल 12 में मुंबई की जीत को लेकर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है मुंबई इंडियंस की टीम और मालकिन नीता अंबानी के आध्यात्मिक गुरु पंडित चंद्र शेखर शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है।
🙏🏻🏆 #OneFamily pic.twitter.com/1Dq0K09U2S
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 14, 2019
उन्होंने बताया कि मैच में जीत हासिल करने के लिए एक खास मंत्र का जाप किया जाता था आईपीएल 12 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर कब्जा किया। हालांकि, यह मैच बेहद रोमांचक रहा. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच का फैसला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आया।
मैच के दौरान जैसे-जैसे ओवर कम हो रहे थे, वैसे-वैसे नीता अंबानी के चेहरों पर परेशानी बढ़ रही थी, चेन्नई सुपरकिंग्स के हर शॉट पर बेहद परेशान दिखीं। मैच में दोनों टीमें उस मोड़ पर खड़ी थीं जहां कोई भी ट्रॉफी का विजेता बन सकता था।
Hello Nita Ambani can you please accompany India on the world cup tour!!!
Just to do that!!
#IPLFinal pic.twitter.com/yDmWU3FdRW— shilpi tewari (@shilpitewari) May 12, 2019
नीता अंबानी वो स्टैंड में बैठे भगवान को याद कर रही थीं, प्रार्थना कर रही थीं. कैमरा भी बार-बार उन पर जाकर टिक जा रहा था, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उनका चेहरा उतरा हुआ था और वो मैच को लेकर परेशान थीं। लगातार प्रार्थना करने के बाद ट्विटर पर सवाल होने लगा कि आखिर नीता अंबानी स्टैंड में बैठे-बैठे कौन सी प्रार्थना कर रही हैं, प्रशंसक मंत्र के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए।
दरअसल, मैच के दौरान नीता अंबानी कई बार मंत्र का जाप करती हुईं नजर आईं. इसके बाद उनके आध्यात्मिक गुरु पंडित चंद्र शेखर शर्मा ने अब इस पर से पर्दा उठा दिया है. शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि टीम के हर मैच से पहले नीता अंबानी ‘चंडी पाठ’ करती हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम हर मैच से पहले और बाद में मां चंडी का पाठ करते थे और हमने पूरे मैच के दौरान जाप किया. यहां तक कि मलिंगा की अंतिम गेंद तक मां दुर्गा का यह ‘पाठ’ किया मां दुर्गा का यह पाठ किसी की किस्मत को बदलने के लिए किया जाता है. यह शक्ति और ऊर्जा देता है।
हालांकि, शर्मा ने मैच के दौरान नीता अंबानी द्वारा किए गए मंत्रों के जाप के बारे में बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘यह उनका रहस्य है! यही उनका विश्वास है. जब आप किसी चीज पर पूर्ण रूप से विश्वास करते हैं। जब भी वह थोड़ी घबराती हैं, तो वह यही करती हैं’मलिंगा की गेंदबाजी के दौरान भी नीता अंबानी स्टैंड्स में हाथ जोड़कर मंत्र पढ़ती दिख रही थीं।
सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें वो मंत्र पढ़ती दिख रही हैं मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें नीता अंबानी आईपीएल 12 की ट्रॉफी को लेकर मंदिर पहुंचती हैं और भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में रख रही है।