अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सरफराज अहमद को किया 4 मैचों के लिए निलंबित

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को चार अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।
बता दे कि सरफराज पर यह प्रतिबंध दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के लिए लगाया गया है।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद सरफराज ने टिप्पणी के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम और व्यक्तिगत तौर पर फेलुकवायो से माफी मांगी थी। उन्होंने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए इस गलती के लिए अपने प्रशंसकों से भी माफी मांगी थी।