Ind vs Aus 1st ODI: इंडिया की मजबूत गेंदबाजी, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे फिंच
नई दिल्ली। आज राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा (23) और मार्कस स्टोइनिस (12) रन बनाकर खेल रहे हैं। एरोन फिंच बिना खाता खोल पवेलियन लौटे।
भारत ने दो स्पिन गेंदबाजों को अंतिम एकादश में शामिल किया है। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीमें-
Here's the Playing XI for #INDvAUS pic.twitter.com/olelSTFDvw
— BCCI (@BCCI) March 2, 2019
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव और अंबाती रायडू।
आस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा, जेसन बेहरनडोर्फ और एलैक्स कैरी।