2023-09-26

ऑस्ट्रेलिया में जीत का टीम इंडिया को मिला बड़ा तोहफा

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई ने एक बड़ा तोहफा दिया है।

विराट एंड कंपनी ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देकर यह उपलब्धि हासिल की जिससे से भारत का 71 साल का इंतजार खत्म हुआ। इस जीत के बाद बीसीसीआई हर खिलाड़ी को 15 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

बता दें कि भारत ने एडीलेड में पहले और मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि मेजबान टीम पर्थ में हुए दूसरे मैच को अपने नाम करने में सफल रही थी। सिडनी में चौथा और अंतिम मैच खराब मौसम के कारण ड्रा रहा था।

प्लेइंग 11 के अलावा बीसीसीआई ने सभी रिजर्व खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के लिए भी नकद पुरस्कार की घोषणा की है। यह बोनस राशि मैच में मिलने वाली फीस के बराबर की होगी जो प्लेइंग 11 में खेलने के लिए प्रत्येक मैच में 15 लाख रूपये है और मैच के रिजर्व खिलाड़ियों के लिए साढ़े सात लाख रूपये है।

सभी कोच को भी 25-25 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि कोचिंग नहीं देने वाले सहयोगी स्टाफ को भी बोनस मिलेगा।

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.