गहलोत बोले- पायलट को मेरे बेटे की हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए

जयुपर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनके बेटे वैभव गहलोत की जोधपुर लोकसभा सीट पर हार की जिम्मेदारी उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेनी चाहिए।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हार का पोस्टमार्टम होना चाहिए। उन्होंने कहा- “सचिन पायलट ने कहा था कि हम जोधपुर संसदीय सीट को आसानी के साथ जीत जाएंगे क्योंकि इस क्षेत्र से हमारे छह विधायक हैं।
हमारा चुनाव प्रचार अच्छा था। मैं सोचता हूं कि उन्हें (सचिन पायलट) को कम से कम इस सीट (जोधपुर) पर मिली हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
सचिन पायलट ने जोधपुर सीट पर वैभव के नाम की सिफारिश की थी, गहलोत ने कहा- “यह अच्छी बात है, अगर वे ऐसा करते हैं तो। इससे हमारे बीच मतभेद की रिपोर्ट्स दूर हो जाएगी।”
वसुंधरा की अगुवाई वाली बीजेपी को विधानसभा चुनाव में सत्ता से हटाने के करीब छह महीने के भीतर ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की है।