दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 332 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 10 लोगों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 83 किलोग्राम हेरोइन की एक खेप बरामद कर ली है। इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 332 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरोइन की एक बड़ी खेप छुपाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दिल्ली में इतनी बड़ी खेप कैसे पहुंची।
इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली में 120 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन पकड़ी गई थी और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।