यहां निकली हैं 5,476 पदों पर बंपर भर्ती , आज ही करें आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह खबर बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं। भारतीय ग्रामीण डाक सेवक ने बंपर भर्ती निकाली हैं जिससे कई युवाओं के सपने साकार हो सकते हैं।
भारतीय ग्रामीण डाक सेवक ने तीन प्रदेशों जिनमें तेलंगाना में 970 पदों, आंध्र प्रदेश में 2707, और छत्तिसगढ़ में 1799 के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ हैं।
इस प्रकार कुल पदों की संख्या 5,476 हैं। योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए भारतीय डाक सेवा विभाग में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु –
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।
योग्यता
इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
वेतन-
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 10,000 रुपये से 14,500 रुपये प्रति माह वेतन निर्धारित हैं।