War Box Office: वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर की धुंआधार कमाई, कलेक्शन हुआ 27 करोड़

मुंबई। बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों का जबरदस्त क्रेज है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘वॉर’ (WAR) की सफलता ने इसे और भी साफ कर दिया है।
ऋतिक और टाइगर के जबरदस्त एक्शन वाली ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धुंआधार कमाई की है। यह फिल्म इस साल सबसे तेज 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है।
दशहरा की छुट्टी का इस फिल्म को काफी फायदा हुआ और यह फिल्म 7वें दिन ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म में इन दोनों सितारों के अंदाज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
दशहरे के चलते ‘वॉर’ की कमाई में सोमवार की अपेक्षा 30 प्रतिशत उछाल आया और इसी के साथ इस साल सबसे तेज 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. ‘वॉर’ ने इस मामले में ‘कबीर सिंह’ और ‘भारत’ को भी पीछे कर दिया है।