Box Office: पहले दिन ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ने कमाए इतने करोड़,कई फिल्मों को दी बड़ी शिकस्त

मुंबई। पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक काफी विवादों में रहकर इस शुक्रवार को रिलीज हुई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में बताया, ‘बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की शुरुआत सुबह में (कारोबार) सुस्ती के साथ हुई, लेकिन बाद में इसकी रफ्तार बढ़ गई।
शाम के शो में बेहतर कारोबार रहा और शुक्रवार को भारत में 2.88 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस फिल्म के साथ अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’ भी रिलीज हुई, जिसने रिलीज के पहले दिन 2.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो पीएम नरेंद्र मोदी की कमाई से कम है।
राजकुमार गुप्ता की ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ देश के उन अनसंग हीरोज की दास्तान बयान करती है, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से नहीं हिचकते, मगर उन्हें श्रेय नहीं मिलता। ये सच्ची घटनाओ और रियल हेरोस पर बनी एक रीयलिस्टिक फिल्म है।
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक में विवेक ओबेराय ने नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। फिल्म में विवेक के आलावा मनोज जोशी, दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं।