भूटान के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए
नई दिल्ली। भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे टीशेरिंग अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने उनकी अगवानी की।
भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान ये उच्च स्तरीय यात्रा हो रही है। यात्रा के दौरान डॉ. लोटे , भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति नायडू से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री डॉ. लोटे की भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ उच्च स्तरीय वार्ता होगी। इसके अलावा लोटे त्सरिंग सुषमा स्वराज और भारत सरकार के अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। वे भारत में 29 दिसम्बर तक रहेंगे।
बताया कि भारत और भूटान सभी स्तरों पर अत्यंत विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ के आधार पर मित्रता और सहयोग के अनुकरणीय संबंधों का पालन करते हैं।
भूटान के प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा दोनों पक्षों को हमारी बहुपक्षीय साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने और दोस्ती और सहयोग के स्थायी संबंधों का विस्तार करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।