चमत्कार शक्तियों और जादुई दुनिया पर बेस्ड फिल्म ‘अलादीन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

नई दिल्ली। हॉलीवुड की चमत्कार शक्तियों और जादुई दुनिया के बारें में बताने वाली हॉलीवुड फिल्म अलादीन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में जिन्न का किरदार अभिनेता विल स्मिथ ने निभाया है।
इस फिल्म की कहानी जिन्न और अलादीन के चिराग के बीच है। ऐसी कहानी आपने टीवी और कई फिल्मों में भी देखि होगी। लेकिन इस बार ये हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर देख आपकी सांसें थम जाएगी। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। ट्रेलर में जबरदस्त ग्राफिक्स नजर आ रहा है।
फिल्म में अलादीन का रोल मेना मसूद ने निभ्या है और जैस्मीन के रोलमें नाओमी स्कॉट्स नजर आ रही है। यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी।