ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह
डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को ओडिशा के कटक के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि बंगाल का क्या हुआ? शोनार बांग्ला (मेरा सोने का बंगाल या मेरा सोने जैसा बंगाल) कहां गया? भारत में बंगाली आज भी इसे देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी बंगाल की ओर देख रहे हैं। शाह ने कहा कि इस राष्ट्र के लिए एक बार फिर मोदी जी को पीएम बनाने के लिए चुनाव हो सकता है। लेकिन बंगाल के लिए चुनाव ‘शोनार बांग्ला’ बनाना है।
उन्होंने कहा कि यहां ऐसी सरकार है जो विकास करना नहीं जानती है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी सरकार देंगे जो ओडिशा को नंबर वन बनाएगी। अमित शाह ने लोगों से अपील की कि आप नरेंद्र मोदी जी को पांच साल दे दीजिए, हम ओडिशा को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे।