बेटे के साथ गहरी सोच में डूबे आमिर खान, … तस्वीरें!
मुंबई। 2018 बॉलीवुड के तीनों Khans के लिए अच्छा नहीं रहा। शाह रुख़ की ज़ीरो बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चली, वहीं आमिर की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान फ्लॉप रही। सलमान की फ़िल्म रेस 3 भी दर्शकों को कम पसंद आयी। सलमान जहां अपनी अपकमिंग भारत की शूटिंग में बिज़ी हो गये हैं, वहीं शाह रुख़ और आमिर, फ़िल्मों से फुर्सत पाकर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
बॉलीवुड के दोनों खान ने संयोग से एक जैसी तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कीं। पहले बात करते हैं आमिर ख़ान की, जिन्होंने बेटे आज़ाद के साथ अपनी फोटो डाली। फोटो में आमिर ख़ान पहन सोच की मुद्रा में हैं और उनके कंधे पर चढ़े हुए आज़ाद भी सोचने की मुद्रा बनाये बैठे हैं।
पिता -बेटे की यह तस्वीर उनके फै़ंस के लिए उनकी निजी ज़िंदगी में एक खिड़की की तरह है। फ़ैंस देख सकते हैं कि आमिर और बेटे आज़ाद की बांडिंग कितने कमाल की है।आमिर ने इस फोटो के साथ कैप्शन भी गहरी सोच ही दिया है।
वैसे जिस तरह ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की बॉक्स ऑफ़िस पर हालत हुई है, उसे देखकर तो यही लगता है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट को वाकई में गहरी सोच की ज़रूरत है, आख़िर गड़बड़ कहां और कैसे हुई।
वैसे आमिर सार्वजनिक तौर पर ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के लिए दर्शकों को सॉरी बोल चुके हैं कि वो उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे।
अब आमिर क्या करने वाले हैं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है, मगर माना जा रहा है कि वो महाभारत की तैयारियों में मसरूफ़ हो गये हैं, जिसे वो सीरीज़ का रूप देने वाले हैं।