सांसद अनिल बलूनी की पहल लाई रंग – Parvat Sankalp News

15 साल बाद मां से मिला चमोली का राजेश, सांसद अनिल बलूनी की पहल से हुआ रिहा
पंजाब की एक गौशाला में 15 वर्षों तक बंधक बनकर अमानवीय जीवन जी रहे उत्तराखंड के चमोली जिले के युवक राजेश को अब आज़ादी मिल गई है। पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की पहल और पंजाब प्रशासन के सहयोग से राजेश को मुक्त करवा लिया गया। 15 साल बाद जब राजेश अपने घर लौटा और मां से मिला, तो भावुक दृश्य कैमरे में कैद हो गया। मां-बेटे के मिलन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बंधक जीवन से आज़ादी तक की कहानी
राजेश की स्थिति का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह अपनी पीड़ा और मदद की गुहार लगा रहा था। वीडियो में राजेश की डरी-सहमी हालत ने सभी को झकझोर दिया। यह वीडियो सांसद बलूनी तक पहुंचा, जिन्होंने तुरंत पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से संपर्क कर राजेश की रिहाई का आग्रह किया।
राज्यपाल और पंजाब पुलिस के त्वरित प्रयासों से राजेश को छुड़ाकर सुरक्षित रूप से उसके गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया गया। वहां पहुंचते ही वह अपनी मां से मिला, जो बेटे को देखकर भावुक होकर रो पड़ीं। मां ने बेटे को गले लगाकर चूमा और उसे वापस पाकर राहत की सांस ली।
बलूनी ने जताया सभी का आभार
सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर राज्यपाल, पंजाब पुलिस और संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा:
“बहुत-बहुत आभार महामहिम राज्यपाल जी का, जिन्होंने मानवीय संवेदनाओं को समझते हुए इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया। साथ ही पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव, एसएसपी तरनतारण और पूरी पुलिस टीम का भी अभिनंदन, जिन्होंने बिना देर किए युवक को छुड़ाया और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू की।”
बलूनी ने उन युवाओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया और राजेश की दुर्दशा को सबके सामने लाया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही यह मानवीय कार्य संभव हो पाया।