2023-03-29

12वीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जीआरपी ने नहीं किया आत्महत्या का खुलासा

नई दिल्ली। कैंट स्टेशन के सामने कक्षा बारहवीं की छात्रा ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी ने आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं किया है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि कैंट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक छात्रा का क्षतविक्षत शव पड़ा है। जिस पर कंकरखेड़ा पुलिस के अलावा जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी के इंस्पेक्टर किरण सिंह के अनुसार शव की शनाख्त आरजू (15) पुत्री धर्मेंद्र कुमार निवासी गांव दांतल-जिटौली के रूप में हुई।

मौके पर एक आईकार्ड मिला, जिस पर छात्रा का नाम और पता दर्ज था। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि आरजू गुरुनानक बाजार स्थित एक स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ती थी। वह शनिवार सुबह स्कूल ड्रेस में स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा ने दोपहर करीब एक बजे एक पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। लोगों ने छात्रा का क्षत विक्षत शव ट्रैक पर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या की है। लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की है, इस बारे में जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

छात्रा के आत्महत्या करने का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता धर्मेंद्र का कहना है कि वह मजदूरी करता है। उसके चार बच्चे हैं। जिनमें दो बेटे व दो बेटियां थीं। बेटियों में आरजू बड़ी थी। बेटी ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में कुछ पता नहीं है। बेटी की मौत के बाद मां कामेश व परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.