राजस्थान में विधानसभा चुनावों का आम आदमी पार्टी ने किया आगाज
राजस्थान के मरुधर पर कांग्रेस और बीजेपी के बाद दिल्ली के गलियारों की सियासत अब राजस्थान के गलियारों नजर आएगी राजस्थान में चुनाव चौसर बिछ चुकी है इस चुनावी चौसर को खेलने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी राजस्थान के रण को पार करने के लिए आ गई है।
कांग्रेस और बीजेपी के लिए राजस्थान को जीतने के लिए मुश्किल हो सकती है आपको बता दें कि राजस्थान में विधायक घनश्याम तिवाड़ी सुरेंद्र गोयल, राजकुमार रिणवा हेमसिंह भड़ाना और थर्ड फ्रंट के बेनीवाल ने चुनाव का आगाज शुरू कर दिया है यह कहना मुश्किल है कि बेनीवाल और आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकते है।
दोनों ही पार्टियों के बागी विधायक भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतर आए हैं ऐसे राजस्थान की राजनीति भाजपा और कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गए हैं केजरीवाल सरकार राजस्थान में अपने पांव जमाने के लिए सियासी मायानो को देखते हुए अपनी सियासत को शुरू करने की कोशिश में जुटी हुई है कई नेताओं ने कुछ नामांकन भी भर दिया है किसके हाथ होगी राजस्थान की गद्दी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।