2023-09-26

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/arsmpaep/domains/jaihindustannews.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 254

बागी नेता बिगाड़ सकते हैं कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति, इन नेताओं की सियासत…

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में बागी नेता भी कांग्रेस और बीजेपी की धड़कने बड़ा सकते हैं बागी नेताओं की सियासत गलियारों में बहुत अहम भूमिका है और ये बागी नेता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति की को बिखेर सकते हैं।

कई नेताओं के टिकट कटने की वजह से दोनों ही पार्टियों को भारी नुकसान भी हो सकता है और तीसरा फ्रंट भी राजस्थान के गलियारों में गूंज सकता है राजस्थान की राजनीति में अपना परचम लहरा सकता है।

राजस्थान की धरती पर बागी और निर्दलीय नेता हमेशा मजबूत रहे हैं राजस्थान के गलियारों में कई ऐसे दिग्गज नेता है जो बिना पार्टी के जीतकर और सियासत को बदलने की ताकत रखते हैं।

हनुमान बेनीवाल घनश्याम तिवारी नवीन पिलानिया जैसे और नहीं कई चेहरे है जो राजस्थान की सियासत को बदलने में माहिर है ऐसे में दोनों ही पार्टियों के लिए एक तरह से यह चुनाव बहुत अहम होगा और कई नेताओं की सियासत भी दांव पर लगी है
इस सियासी दंगल को जो भी पार्टी जीतकर राजस्थान में परचम लहराए की 2019 के लोकसभा चुनाव में मजबूत होकर अपनी पार्टी को सत्ता में लाने की कोशिश करेगी।

यह लेखक के अपने निजी विचार है।

About Author

Spread the love

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.