World Cup 2019 Pakistan vs New Zealand : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

बर्मिंघम। वर्ल्ड कप 2019 का 33वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया और कीवी टीम के विजय रथ को रोक दिया। वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड अभी तक एक मैच भी नहीं हारी थी।
बारिश की वजह से ये मैच एक घंटे की देरी से शुरू हो सका। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में जेम्स नीशाम(97) और कोलिन डिग्रैंडहोम(64) की अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट पर 237 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान को जीत के लिए 238 रन बनाने थे।
पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम(101) के शतक और हैरिस सोहेल(68) के अर्धशतक की बदौलत इस लक्ष्य को 49.1 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम 7 अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है।
बाबर आजम का शतक
बाबर ने 124 गेंदों में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोका है। इस पारी में आजम ने 11 चौके लगाए हैं। बाबर आजम का ये वर्ल्ड कप में पहला शतक है। वहीं, उनके करियर का दसवां शतक है।