World Cup 2019 India vs Afghanistan: लाइव मैच जानिए कब, और कहां कैसे देखें

डेस्क। विश्व कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। मैच साउथम्पटन में खेला जाना है। भुवनेश्नर कुमार चोटिल हैं, ऐसे में मोहम्मद शमी का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय माना जा रहा है।
विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया है, वहीं अफगानिस्तान की टीम पांचों मैच हार चुकी है।
अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पहले ही बंद हो चुके हैं, जबकि भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। भारत ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से तीन जीते हैं और एक का नतीजा नहीं निकला है।
भारत अभी तक ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर चुका है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। एक नजर डालते हैं, कब, कैसे और कहां मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकता है-
किस समय शुरू होगा मैच?
22 जून, शनिवार, सुबह 10.30 बजे (लोकल टाइम), सुबह 09.30 बजे (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत में लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स 1एचडी, स्टार स्पोर्ट्स1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी इन चैनलों पर होगा। वहीं इंग्लैंड में स्काय स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकेगा।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार पर और इंग्लैंड में Sky Go पर आप देख सकेंगे।