उत्तर प्रदेश

यूपी का दशहरी आम पहुंचा दुबई: पहली बार सीधे निर्यात का मौका, 1200 किलो आम रवाना!


उत्तर प्रदेश के दशहरी आम की मांग अब गल्फ देशों में भी हो रही है। यहां से रविवार को दुबई के लिए पहली खेप भेजी गई है। उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने लखनऊ के रहमानखेड़ा के मैंगो पैक हाउस से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि फल एवं सब्जी के निर्यात के दिशा में उत्तर प्रदेश को लगातार कामयाबी मिल रही है। दशहरी आम के 1200 किलोग्राम (400 पैक) को वायु मार्ग से दुबई भेजा गया है।
दुबई की कंपनी वरग्रो ट्रेडिंग एलएलसी ने आयात किया है। इन्डो-जर्मन एएमडी परियोजना के तहत तीन एफपीओ को कृषि निर्यात का प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता का विकास किया गया। इनमें से इरादा फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं मलिहाबाद फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को दुबई से दशहरी आम का सीधा ऑर्डर मिला है।

यह दोनों एफपीओ इस वर्ष पहली बार स्वयं अपने स्तर पर दुबई को आम निर्यात कर रहे हैं। मौके पर कृषि सचिव इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव टीके शिबु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button