World Cup 2019 Aus vs Ban Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 1 विकेट के नुकसान पर 244 रन, वार्नर 132 रन बनाकर खेल रहे है

नॉटिंघम। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर वर्ल्ड कप 2019 26वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक कंगारू टीम ने 36 ओवर में एक विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी, डेविड वार्नर का शतक
बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुुए ऑस्ट्रेलिया को कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने पहले पावरप्ले में 50 से ज्यादा रन बनाए। इसके बाद अगले सात ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद 21वें ओवर में कप्तान आरोन फिंच 51 गेंदों में 53 रन बनाकर सौम्य सरकार की गेंद पर रुबेल हुसैन के हाथों कैच आउट हुए।
डेविड वार्नर ने 110 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया है। वार्नर का वर्ल्ड कप 2019 में ये दूसरा शतक है। वार्नर के अलावा 47 गेंदों पर कप्तान आरोन फिंच ने भी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, इसके बाद वे आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है, जबकि बांग्लादेश दो बदलावों के साथ मैदान में है। ऑस्ट्रेलिया टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हो गई है। वहीं, चोट की वजह से सैफुद्दीन आज का मैच नहीं खेल रहे। सैफुद्दीन की जगह रुबेल हुसैन और मोसाद्देक हुसैन की जगह सब्बीर रहमान को टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश वनडे क्रिकेट में अब तक 19 बार आमने-सामने हुए हैं। इसमें 18 बार कंगारू टीम को जीत मिली है, जबकि एक बार बांग्लादेश ने बाजी मारी है। वहीं, वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना दो बार हुआ है जिनमें ऑस्ट्रेलिया विजेता रही है।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची हैं। हालांकि, बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले वर्ल्ड कप के 12वें सीजन की अंकतालिका में थोड़ा नीचे है। लेकिन, बांग्ला टाइगर्स में किसी भी टीम को मात देने की काबिलियत है।