पति के साथ देखकर पत्नी ने की थी युवती की हत्या

बावलवाड़ा। बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में 20 सितंबर को हुई युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने खलुलिया निवासी रमीलादेवी उर्फ रमीला पत्नी हरिराम तबियार को गिरफ्तार किया है।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
थानाधिकारी प्रभुलाल के अनुसार मृतका के पिता ने 21 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया था कि बेटी बावलवाड़ा में परिचित के घर के बाहर घायल मिली थी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर डूंगरपुर हास्पिटल भेज गया।
वहां पुलिस ने बयान लिए तो बेटी ने कहा था कि हरिराम ने फोन कर बुलाया था और उसके कमरे पर दुष्कर्म किया। सुबह पांच बजे हरिराम की पत्नी रमीला ने लाठी से मारपीट शुरू कर दी। घसीटकर कमरे से बाहर लेकर आई और सड़क पर डाल दिया।
पुलिस ने दुष्कर्म व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और रमीला को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में रमीला ने वारदात कबूल की। बताया कि युवती पति के साथ गलत संगत में रहती थी।
पति से मोबाइल पर बातें करती थी और किराए के मकान पर रहती थी। इसका पता चला तो किराए के कमरे पर गई, जहां युवती को पति के साथ देखकर उसने तैश में उसे पीट दिया।