तृतीय श्रेणी अध्यापक: वरिष्ठ अध्यापक पदों पर पदोन्नति काउंसलिंग 28 जून से शुरू

जयपुर। शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति की तैयारी कर ली है। 26 जून को काउंसलिंग के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी, 27 जून को रिक्त पदों की सूची जारी की जाएगी तथा 28 जून को गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य एवं विशेष शिक्षक विषयों पर काउंसलिंग की जाएगी और 29 जून को विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक और तृतीय भाषा के विषयों की काउंसलिंग की जाएगी।
तृतीय वेतन श्रृंखला अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक पद पर चयनित अध्यापकों की काउंसलिंग 28 व 29 जून को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी।
स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक भरत कुमार मेहता ने बताया कि इसके तहत 28 को गणित एवं अंग्रेजी तथा 29 को विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व उर्दू विषय के चयनित अध्यापकों की काउंसलिंग सुबह 9.30 बजे से आयोजित होगी।