2000 रुपये के नोट छापने की फिलहाल कोई योजना नहीं : वित्त मंत्रालय
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार 2000 रुपये के नोटों को छापने को लेकर फिलहाल विचार नहीं कर रही है।
बाजार में 2000 रुपये के नोटों की किल्लत को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार बड़े पैमाने पर 2000 रुपये के नोटों की छपाई एक बार फिर शुरू करेगी।
केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि किसी भी मूल्य की करेंसी की छपाई अनुमानित जरूरत के मुताबिक होती है। हमारी व्यवस्था में 2000 रुपये के पर्याप्त नोट उपलब्ध हैं।
बाजार में प्रचलित नोटों के कुल मूल्य का करीब 35 फीसदी 2000 रुपये के नोट हैं। ऐसे में फिलहाल 2000 रुपये के और नोटों की छपाई का कोई फैसला नहीं लिया गया है।