शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में लगातार जारी है मजबूती, सेंसेक्स और निफ्टी भी बढ़त के साथ…
नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.43 बजे 229.46 अंकों की मजबूती के साथ 37,989.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 73.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,417.05 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 5.34 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 37,760.23 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,376.85 पर खुला।
शेयर बाजारों के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) को 1,482.99 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। इस बीच , बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 148.89 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,903.78 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.20 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 11,374.45 अंक पर पहुंच गया।