2023-03-31

नकाबपोश बदमाश बंदूक की नोक पर बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर की लूट, बच गए 7.50 लाख

जयपुर। बांदीकुई रेलवे स्टेशन में बीती रात नकाबपोश बदमाश पिस्तौल की नोक पर 1200 रुपए लूट ले गए। वहीं, पास में रखे 7.50 लाख रुपए बच गए। बदमाशों ने बुकिंग क्लर्क से मारपीट भी की जिससे उसे चोट आई है।

जानकारी के अनुसार बीती रात 12 बजे प्लेटफॉर्म नंबर छह पर बुकिंग विंडो पर टीसी व बुकिंग क्लर्क प्रद्युम्त मीणा मौजूद थे। किसी ने दरवाजा खटखटाया। इस पर टीसी ने यह सोचकर दरवाजा खोल दिया कि कोई स्टाफ का आदमी होगा। दरवाजा खोलते ही दो नमाबपोश बदमाश अंदर आ गए और दोनों पर पिस्तौल तान दी। अचानक हुई इस घटना से क्लर्क व टीसी सहम गए।

बुकिंग क्लर्क मीणा की सूजबूझ से वहां रखे साढ़े सात लाख रुपए बच गए। मीणा ने पुलिस को बताया कि पांच लाखा रुपए काउंटर पर तिजोरी में रखे थे और ढाई लाख रुपए वहीं पास में लॉकर में रखे थे। मीणा ने बदमाशों को बताया कि अभी वहां 1200 रुपए ही कैश है। बदमाश इतना ही कैश समझ कर 1200 रुपए लेकर चले गए।

वारदात के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जूठ गयी है लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.