महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स को लेकर आईसीसी कर सकता है ये फैसला

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स को लेकर अपने रुख पर कायम है। BCCI के हस्तक्षेप के बावजूद भी आईसीसी ने बलिदान बैज के इस्तेमाल से साफ माना कर दिया।
भारतीय क्रिकेट फैंस में इसको लेकर राय बटी हुई नजर आ रही है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि धोनी को बैज वाले ग्लव्स के साथ ही मैदान पर उतरना चाहिए।
आईसीसी इंवेट का नियम किसी निजी संदेश या लोगो को किसी भी सामान या कपड़े पर दिखाने की अनुमति नहीं देता है। धोनी ने ऐसा करके इस नियम का तोड़ा है। अब अगर धोनी दोबारा ऐसा करते हैं, तो उन्हें सजा हो सकती है।
आईसीसी के नियम के मुताबिक पहली बार ऐसी गलती करने पर फटकार लगाई जाती है। धोनी के साथ ऐसा नहीं हुआ, उन्हें सिर्फ बैज के इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। दोबारा करने ऐसा करने पर उनकी 25 फीसदी मैच फीस काटी जा सकती है।
धोनी बैज हटाने के लिए दो काम कर सकते हैं। पहला यह कि वह बिना बैज वाले ग्लव्स के साथ मैदान में उतर जाएं। दूसरा यह कि अगर बिना बैज वाला ग्लव्स उपलब्ध नहीं है, तो वह उस पर टैप लगाकर उतर सकते हैं।