‘दे दे प्यार दे’ का फर्स्ट लुक आया सामने, अजय देवगन इस अवतार में आए नजर

मुंबई। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। पहले ये फिल्म 2019 में 22 फरवरी को रिलीज होनी थी, ऐसे में मेकर्स चाहेंगे कि होली के त्योहार का उन्हें भरपूर फायदा मिले और वो ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को थियेटर की ओर खींचने में सफल रहे।
इस पोस्टर में अजय देवगन काफी रफ एंड टफ लुक में दिखाई दे रहे है। उन्होंने डार्क ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक शेड वाला चश्मा लगाया हुआ है।
इस रोमांटिक कॉमेडी में तब्बू और जिम्मी शेरगिल भी नजर आएंगे। फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार तथा लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म को जाने-पहचाने एडिटर अकिव अली डायरेक्ट कर रहे हैं। अकिव ‘अग्निपथ’, ‘गैंगस्टर’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘बर्फी’ जैसी कई फिल्मों को एडिट कर चुके हैं।