शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 482 अंक ऊपर, निफ्टी में भी अंकों की उछाल
नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में तेजी रही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 481.56 अंकों की तेजी के साथ 37,535.66 पर और निफ्टी 133.15 अंकों की तेजी के साथ 11,301.20 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 195.55 अंकों की तेजी के साथ 37,249.65 पर खुला और 481.56 अंकों या 1.30 फीसदी तेजी के साथ 37,535.66 पर बंद हुआ दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,586.63 के ऊपरी स्तर और 37,230.85 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही. भारती एयरटेल (5.12 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.69 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.27 फीसदी), लार्सन एंड टर्बो (3.08 फीसदी) और सनफार्मा (2.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 98.18 अंकों की तेजी के साथ 15,192.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 157.83 अंकों की तेजी के साथ 14,920.50 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.30 अंकों की तेजी के साथ 11,231.35 पर खुला और 133.15 अंकों या 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 11,301.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,320.40 के ऊपरी और 11,227.00 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही।