शेयर बाजार: सेंसेक्स 38375 प्वाइंट पर खुला, निफ्टी 11537 पर, डॉलर के मुकाबले रुपया…

मुंबई। शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला। सेंसेक्स 30 प्वाइंट की तेजी के साथ 38375 प्वाइंट पर और निफ्टी 5 प्वाइंट की तेजी के साथ 11537 प्वाइंट पर खुला। मंगलवार को सेंसेक्स 268.40 अंक चढ़ कर 38363.47 पर बंद हुआ और निफ्टी 70.20 चढ़ कर 11532.40 पर बंद हुआ।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 69.05 के स्तर पर खुला। रुपये में मंगलवार को भी कमजोरी दिखी थी। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 44 पैसे कमजोर होकर 68.97 पर बंद हुआ था।
ऑटो, बैंक, एनर्जी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, ONGC सभी के शेयरों में करीब 3-2% की गिरावट देखने को मिल रही है।