सिम्बा 200 करोड़ क्लब में हुई शामिल, रणवीर सिंह ने बढ़ाई फीस

मुंबई। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा ने अपनी रिलीज के 12वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रु. से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ यह साल 2018 की तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले पहले ‘संजू’ और ‘पद्मावत’ ने यह जादुई आकड़ा पार किया था।
इस फिल्म की सक्सेस के बाद रणवीर सिंह ने अपनी फीस बड़ा ली है। जी, हां एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के अनुसार रणवीर ज्यादा फीस लेंगे। इस समय रणवीर की फिल्म ‘सिम्बा’ बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है।
बता दे कि सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है, जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। सिंबा, तेलुगु फिल्म ‘टेम्पर’ का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रुपये की लागत आई। सिंबा को देशभर में 4020 स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ में 963 रिलीज़ किया गया है।