पद संभालते ही शाह ने गिनाई प्राथमिकता, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक, राष्ट्रीय सुरक्षा टॉप एजेंडा

डेस्क। अमित शाह ने देश के गृहमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है पद संभालते ही शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा और जनता का कल्याण मोदी सरकार की प्राथमिकताएं हैं। शाह ने मंत्रालय के कामकाज और संबंधित मुद्दों की जानकारी के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों ने उन्हें गृह मंत्रालय के कामकाज और मौजूदा मुद्दों के बारे में पूरी जानकारी दी गृह राज्यमंत्री जी. के. रेड्डी और नित्यानंद राय ने भी शनिवार को पदभार संभाला और वे भी करीब घंटे भर चली बैठक में शामिल हुए।
केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, IB के प्रमुख राजीव जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में अमित शाह का स्वागत किया। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद 30 मई को अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।
गृह मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नई सरकार में देश की सभी सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोकना हमारी प्राथमिकता होगी. नए गृहमंत्री का तात्कालिक कार्य जम्मू-कश्मीर में स्थिति से निपटना होगा, जहां इस वक्त राज्यपाल शासन लगा है और उन्हें असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी से पैदा होने वाली चुनौतियों से भी निपटना होगा.
अमित शाह के सामने गृह मंत्री के तौर पर तमाम चुनौतियां हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने, समान नागरिक संहिता लागू करने, अवैध शरणार्थियों को देश से बाहर करने और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस) लागू करने जैसे वायदे किए थे। इन वादों अमित शाह कैसे पूरा करते हैं, ये उनके लिए चुनौती है।