सेंसेक्स 404 अंक उछला-निफ्टी 10735 पर हुआ बंद, बैंक शेयरों में रही तेजी

नई दिल्ली। कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 403 अंकों की तेजी के साथ 35,756 पर और निफ्टी 131 अंकों की तेजी के साथ 10,735 पर कारोबार कर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी ओर बैंकिंग शेयरों में तेजी दिखी है।
वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 44 हरे और 6 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.88 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.99 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 0.60 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.16 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.15 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 1.80 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 2.80 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.63 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.26 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में आईबीयूएलएचएसजीएफआईएन 6.14 फीसद की तेजी, टाटा स्टील 4.83 फीसद की तेजी, वेदएल 4.64 फीसद की तेजी, अडाणी पोर्ट्स 4.43 फीसद की तेजी और हिंडाल्को 3.94 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ डॉ रेड्डी 0.35 फीसद की गिरावट, हीरो मोटो कॉर्प 0.30 फीसद की गिरावट, हिंदुस्तान यूनीलिवर 0.11 फीसद की गिरावट, जील 0.10 फीसद की गिरावट और इंडसइंड बैंक 0.08 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।
दिन के 10 बजे सेंसेक्स 215 अंकों की तेजी के साथ 35,568 पर और निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ 10,673 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 40 हरे और 10 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
सुबह के 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 194 अंकों की तेजी के साथ 35,547 पर और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 10,665 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 46 हरे और 4 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.36 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.59 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.48 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.27 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.85 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.48 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.81 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
कारोबार में एशियाई शेयर बाजारो ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.70 फीसद की तेजी के साथ 21452 पर, चीन का शांघाई 0.17 फीसद की तेजी के साथ 2760 पर, हैंगसेंग 1.06 फीसद की तेजी के साथ 28527 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.18 फीसद की तेजी के साथ 2231 पर कारोबार कर रहा है।