SCO सम्मेलन: PM मोदी ने सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश को जिम्मेदार ठहराना जरूरी

बिश्केक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में उसे लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोज मासूमों की जान लेता है। सभी को इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए. आतंकवाद का साथ देने वाले देशों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
Kyrgyzstan: Prime Minister Narendra Modi signs documents at Shanghai Cooperation Organisation summit in Bishkek. #SCOSummit2019 pic.twitter.com/htR3aaPDAI
— ANI (@ANI) June 14, 2019
पीएम मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने श्रीलंका में हुए बर्बर आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का भी आह्वान किया। श्रीलंका में हाल ही में हुए बम धमाकों में सात भारतीयों समेत करीब 250 लोगों की मौत हुई थी।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा, ”पिछले रविवार को श्रीलंका की अपनी यात्रा के दौरान मैं सेंट एंटनी के चर्च गया था वहां मुझे आतंकवाद के उस घिनौने चेहरे का स्मरण हुआ जो हर कहीं भी प्रकट होकर मासूमों की जान लेता है। इस खतरे से निपटने के लिए सभी मानवतावादी ताकतों को अपने संकीर्ण दायरे से निकलकर एकजुट हो जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, ”आतंकवाद को प्रोत्साहन, समर्थन और वित्त प्रदान करने वाले राष्ट्रों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। एससीओ सदस्यों को आतंकवाद का सफाया करने के लिए पूरी शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए। भारत आतंकवाद से निपटने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन का आह्वान करता है।
PM Modi at India-Kyrgyz Business Forum:Growth in economical status&advancement in technology in India are prominent reasons for development across globe. Besides, youth&innovators of India will play significant role in attainment of India's goal of 5 trillion dollar. #Kyrgyzstan pic.twitter.com/I36kjtsUyr
— ANI (@ANI) June 14, 2019
बता दें कि पीएम मोदी अपने बिश्केक दौरे पर पाकिस्तान को कड़ा कूटनीतिक संदेश दे रहे हैं. कल और आज दोनों दिन पीएम मोदी और इमरान खान आमने-सामने आए लेकिन दोनों नेताओं के बीच दुआ-सलाम भी नहीं हुआ. दोनों अलग-अलग दिखाई दिए।
यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान भी आतंकवाद के मुद्दे उठाए और कहा कि पाकिस्तान से तब तक बातचीत संभव नहीं है जबतक कि वह आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाता है।
Kyrgyzstan: Prime Minister Narendra Modi with Kyrgyzstan President Sooronbay Jeenbekov, at India-Kyrgyzstan Business Forum in Bishkek. pic.twitter.com/ZX4bpo83dn
— ANI (@ANI) June 14, 2019
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन गुरुवार को शुरू हुआ था और आज इसका समापन होगा। इस सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव समेत कई नेता शामिल हो रहे हैं।