2023-03-26

एसबीआई: अप्रैल-दिसंबर 2018 के दौरान 7951 करोड़ की बैंकिंग धोखाधड़ी हुई, RTI से मिली जानकारी, 660 मामले आये सामने

नई दिल्ली। सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मिली जानकारी के मुताबिक देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में मौजूदा वित्तीय वर्ष के शुरूआती नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर 2018) के दौरान कुल 7951.29 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के 1885 मामले सामने आये।

उन्होंने अपनी आरटीआई अर्जी पर एसबीआई के 25 फरवरी को भेजे जवाब के हवाले से बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2018) में बैंक में कुल 723.06 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के 669 मामले सामने आये दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2018) में कुल 4832.42 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी से जुड़े 660 मामले सामने आये।

आरटीआई से मिली जानकारी बताती है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2018) के दौरान एसबीआई में 2395.81 करोड़ रुपये की बैंकिंग धोखाधड़ी के 556 मामले सामने आये वैसे गौड़ ने अपनी आरटीआई अर्जी में एसबीआई से खास तौर पर यह भी जानना चाहा था।

अप्रैल-दिसंबर 2018 में उसके कितने ग्राहक बैंकिंग धोखाधड़ी के शिकार हुए और इस वजह से उन्हें कितनी रकम की चपत लगी सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज बैंक ने उक्त प्रश्न पर आरटीआई अधिनियम 2005 की धारा सात (नौ) का हवाला देते हुए कहा कि कानूनी प्रावधानों के मुताबिक उसे इस विषय में मांगी गयी सूचना के खुलासे से छूट प्राप्त है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.