Samsung ने लॉन्च किया वाटर और एसपेन सपोर्ट टैब, कीमत…

डेस्क। सैमसंग इंडिया ने मिलिट्री ग्रेड के डिजायन और मजबूती से लैस लेक्सी टैब एक्टिव 2 लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को बड़ी बैटरी, वाटर व डस्टप्रूफ और एसपेन के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। यह 1.5 गहरे पानी में 30 घंटे तक रह सकता है।
Galaxy Tab Active 2 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- 8 इंच
रेजॉलूशन- 1280X800px
रैम- 3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 16 जीबी
रीयर कैमरा- 8 मेगापिक्सल
सेल्फी कैमरा- 5 मेगापिक्सल
बैटरी- 4450 एमएएच
प्रोसेसर-एक्सिनॉज 7879 ऑक्टाकोर
एंड्रॉयड- नूगट 7.1.1
इसमें कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए पोगो पिन, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, 4जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है।
इसकी कीमत 50,990 रुपये है और इसकी बिक्री मार्च 2019 के मध्य से होगी।