RRB Recruitment 2019: 10वीं एवं ITI पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली वैकेंसी

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए रेलवे ने एक और वैकेंसी निकाली है। भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस के 432 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बिलासुर छत्तीसगढ़ डिवीजन में दी जाएगी। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद ही आवेदन अप्लाई करें।
योग्यता- उम्मीदवार का 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
पदों की संख्या- 432
पदों का नाम एवं वर्गीकरण-
कोपा- 37
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 08
स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 08
फिटर – 32
इलेक्ट्रीशियन- 19
वायरमैन – 19
इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिक – 02
आर. ए. सी मैकेनिक – 02
वेल्डर – 16
प्लम्बर – 03
मेसन – 03
पेंटर – 03
कारपेन्टर – 03
मशीनिष्ट – 03
टर्नर – 03
शीट मेटल वर्कर – 03
कुल पदों की संख्या- 164 पद
उम्र सीमा- उम्मीदवार की उम्र 1.07. 2019 को 15 साल से कम और 24 से साल अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।