ऋचा चड्ढा निभाने वाली हैं सेक्स वर्कर का किरदार, दिया ये बयान

नई दिल्ली। फिल्म ‘सेक्शन 375’ में दमदार अभिनय के बाद अब अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ के साथ आने की तैयारी कर रही हैं।
जयपुर में किसी भी लोकेशन पर फ्लैट, विला, प्लाॅट, काॅमर्शियल स्पेस, इंडस्ट्रियल, फार्म हाउस गवर्नमेंट एप्रूव्ड, contact 9001094763
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी है जिसमें ऋचा एक कमर्शियल सेक्स वर्कर के किरदार में नजर आएंगी।
अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा, फिलहाल मैं हर तरह के रोल कर रही हूं। इनसे मैं अपने व्यक्तित्व के सभी पहलुओं का पता लगाने जा रही हूं।
अनुभव सिन्हा के साथ एक फिल्म के लिए मैं कॉमेडी कर रही हूं। मैं सोफी नामक एक लड़की का किरदार निभा रही हूं जो तुतलाती है। ऋचा ने कहा, ‘सेक्शन 375’ के बाद, मुझे इस बात की खुशी है।
अगली फिल्म में लोग मुझे एक और भिन्न किरदार में देखेंगे। अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ में मैं सोफी नामक एक क्रेजी किरदार निभा रही हूं।