2023-06-04

Rajasthan Congress : अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी पद छोड़ने की जताई इच्छा, 25 सितंबर की घटना को वजह बताते हुए लिखी चिट्ठी

राजस्थान कांग्रेस में मचा बवाल अभी पूरी तरह से नहीं थमा है. सीएम गहलोत और पायलट के बीच खींचतान ने कांग्रेस आलाकमान की नाक में दम कर दिया है. दिसंबर के पहले हफ्ते में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान में प्रवेश करने वाली है. इसके अलावा एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी है.अजय माकन ने राजस्थान के प्रभारी पद छोड़ने की इच्छा जताई है.

 

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे सीएम अशोक गहलोत की जगह राजस्थान में नया सीएम चुनने के लिए पार्टी आलाकमान को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित करने के लिए 25 सितंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी.

 

 

 

 

प्रभारी अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खरगे को पर्यवेक्षक बना कर जयपुर भेजा गया था. प्रस्तावित बैठक से ठीक पहले गहलोत समर्थक विधायकों ने बगावत कर दी, जिसके कारण माकन और मल्लिकाअर्जुन खरगे को खाली हाथ दिल्ली लौटना पड़ा.

 

Spread the love

You may have missed

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.