राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित करने के विरोध में कांग्रेस आज जयपुर सहित सभी जिलों में सत्याग्रह, खाचरियावास ने कहा- चोर को चोर कहकर क्या गुनाह किया

राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित करने के विरोध में कांग्रेस आज जयपुर सहित सभी जिलों में सत्याग्रह कर रही है। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- चोर को चोर कहकर राहुल गांधी ने क्या गलत कर दिया राहुल गांधी ने किसी जाति को चोर नहीं कहा।
जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा की अगुवाई में नेता सत्याग्रह पर बैठे हैं। महेश जोशी, खाचरियावास सहित कई विधायक और नेता सत्याग्रह पर बैठे हैं। कांग्रेस नेता शाम पांच बजे तक सत्याग्रह पर बैठेंगे।
डोटासरा ने कहा- एक तो राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रही। राहुल गांधी को पता चल गया कि यह मोदी जी इमानदारी का चोला पहने हुए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि इनका और अडाणी का क्या कनेक्शन है? यह 20 हजार करोड़ किसका है? ये विपक्ष के नेताओं को दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का मोदी बीजेपी पर निशाना, कहा, जनता इनके पाप का घड़ा फोड़ेगी बीजेपी पर कहा- अब चीजें उजागर होने लग गई हैं। पाप बहुत दिन तक छुपता नहीं है। पाप का घड़ा भर चुका है। बीजेपी सरकार के पाप का घड़ा जनता फोड़ेबी। इन्हें 2024 में सत्ता से जाना पड़ेगा।
सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा- सरकार ने जिस तरह राहुल गांधी के साथ कृत्य किया है, इसका खामियाजा BJP को उठाना पड़ेगा। जनता इनको करारा जवाब देगी। पहले भी पीछे हटना पड़ा था और अब भी पीछे हटाना पड़ेगा।
राहुल गांधी देश में अकेला नहीं है, राहुल गांधी के पीछे कांग्रेसी ही नहीं पूर विपक्ष उनके साथ खड़ा है। देश की जनता उनके साथ है। बीजेपी की तानाशाही ज्यादा नहीं चलेगी।