पुलवामा आतंकी हमला: आज घर लौट रहे सीआरपीएफ के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर

नई दिल्ली। कश्मीर के पुलवामा में 40 सीआरपीएफ शहीद जवानों की शहादत से देश गमजदा है। देश पर जान कुर्बान करने वाले इन जवानों के पार्थिव शरीर कल श्रीनगर से दिल्ली लाए गए थे।
श्रीनगर से शुक्रवार की देर शाम वायुसेना के बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर से सभी शहीदों के शव को दिल्ली लाया गया, जहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई केंद्रीय मंत्री व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद थे।
सीआरपीएफ के जवानों के पार्थिव शरीर को भारी मन से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम हवाई अड्डे पर इस वादे के साथ आखिरी सलामी दी कि उनका ये बलिदान देश व्यर्थ नहीं जाने देगा। आज उन्हें घर भेजा जा रहा है।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है।
सीआरपीएफ के शहीद जवान रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर भी उनके गांव गोविंदपुरा पहुंच गया है। रोहिताश का परिवार राजस्थान के जयपुर स्थित गोविंदपुरा में रहता है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाना है।
सीआरपीएफ जवान शहीद रमेश यादव का पार्थिव शरीर वाराणसी के तोफापुर गांव पहुंचा। हाथों में तिरंगा लिए हजारों की भीड़ शहीद रमेश यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर के दौरे पर है। उन्होंने कहा कि संसद की लाइब्रेरी में शनिवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों की शहादत को पूरे भारत ने सैल्यूट किया है। मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत सरकार शहीद जवानों के साथ खड़ी है।
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। लगभग दो दर्जन जवान जख्मी हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है। हमले को पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती दस्ते अफजल गुरु स्क्वाड के स्थानीय आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास ने अंजाम दिया।