पुलवामा आतंकी हमला: पाकिस्तान से जैश आतंकियों को आया भारत को दहलाने का संदेश, दिल्ली पुलिस ने किया हाई अलर्ट जारी
नई दिल्ली। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हर संभावित खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दिल्ली पुलिस ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। खासतौर पर दिल्ली मेट्रो व दिल्ली कैंट समेत तमाम महत्वपूर्ण जगहों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस व सरकार को शक है कि एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद दिल्ली समेत देश के बड़े शहरों व सीमावर्ती इलाके में आतंकी हमले कर सकता है। जैश ए मुहम्मद ने भारत में रह रहे अपने स्लीपर सेल को कहा है कि वे किसी भी तरह से अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए भारत को जानमाल का नुकसान पहुंचाएं।
जम्मू-कश्मीर में तनाव का दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 व 2 से संचालित होने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ा। अधिकारियों के अनुसार नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश के बाद उड़ानें रद करनी पड़ीं। करीब 47 घरेलू उड़ानें रद की गईं।
इनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, पठानकोट, अमृतसर, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू- मनाली और पिथौरागढ़ सहित अन्य जगहों के लिए जाने वाली सभी वाणिज्यिक उड़ानें शामिल थीं। चार विमानों के मार्ग को परिवर्तित किया गया, जिसमें दो घरेलू व दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। विमानों के रद व मार्ग परिवर्तित किए जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि, यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए सभी एयरलाइन कंपनियों ने ट्विटर व यात्रियों के मोबाइल पर संदेश देकर इसकी जानकारी दी थी, लेकिन अधिकांश यात्री जब तक ये संदेश पढ़ पाते तब तक वे हवाईअड्डा पहुंच चुके थे। एयरपोर्ट पहुंच चुके कई यात्रियों ने उड़ान रद किए जाने के बाबत एयरलाइन व एयरपोर्ट प्रशासन से नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान हवाईअड्डा पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। कुछ निजी एयरलाइन ने लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए यात्रियों से कैंसिलेशन चार्ज न लेने व उनके पैसे रिफंड करने तक की बात कहकर स्थिति शांत करने की कोशिश की। हालांकि कई यात्री ऐसे भी थे जो इस स्थिति के साथ समझौता कर यह कहते सुने गए की देश के लिए कुछ भी सहन कर सकते हैं।