पुलवामा हमला : पाकिस्तान जानता था कि भारत में होगा पुलवामा जैसा खौफनाक हमला! जैश-ए-मोहम्मद के साथ पाक सेना भी थी पूरी तरह शामिल

नई दिल्ली। पुलवामा हमले की साजिश में जैश-ए-मोहम्मद के साथ पाकिस्तानी सेना भी पूरी तरह शामिल थी। लगभग एक महीने पहले पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के साथ-साथ कश्मीर और पंजाब से जुड़ी सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी थी।
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी भी दी गई थी। यही नहीं, खुफिया एजेंसियों ने आइएसआइ की मदद से कश्मीर में बड़े आतंकी हमले, जिसमें आरडीएक्स के इस्तेमाल और सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाए जाने के बारे में आगाह किया गया था।
खुफिया एजेंसी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सारी खुफिया रिपोर्ट के सूत्र आपस में जुड़ते चले गए हैं। उनके अनुसार जनवरी के मध्य में खुफिया एजेंसियों ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाक सेना की भारी तैनाती की रिपोर्ट दी थी।
खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि इससे साफ है कि पाकिस्तानी सेना किसी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलवामा हमले से साफ हो गया है कि पाक सैनिकों की बड़ी संख्या में तैनाती के पीछे भारत की ओर से बदले में सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को रोकना है।