निर्माता-निर्देशक राजीव राय की कई सालों बाद फिर हुई वापसी

मुंबई। पूर्व में त्रिदेव, मोहरा, विश्वात्मा, गुप्त जैसी हिट फिल्में दे चुके निर्माता-निर्देशक राजीव राय की कई सालों के गैप के बाद वापसी होने जा रही है। खबर मिली है कि राजीव राय ने अपनी वापसी वाली फिल्म की योजना लगभग पूरी कर ली है और जल्दी ही वे कास्टिंग पर काम शुरु करेंगे।
उनका कहना था कि ये मुलाकात दोस्ती वाली थी, क्योंकि वे पुराने दोस्त रहे हैं। राजीव राय की फिल्म को लेकर सुना गया है कि वे एक बार फिर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी के उनकी फिल्म में काम करने की संभावना सबसे ज्यादा है। सुनील शेट्टी के साथ राजीव राय ने मोहरा के बाद असंभव और प्यार इश्क मोहब्बत फिल्में बनाई थीं।
राजीव राय पर 1997 में अंडरवर्ल्ड के सरगना आबू सेलम ने फायरिंग कराई थी, जिसमें वे बाल बाल बचे थे और इसके बाद वे देश छोड़कर केन्या के शहर नैरोबी में जा बसे थे। राजीव राय के पिता गुलशन राय अपने दौर के दिग्गज वितरक निर्माता माने जाते थे। गुलशन राय के बैनर त्रिमूर्ति फिल्म्स में जानी मेरा नाम, जोशीला, दीवार, विधाता, और युद्ध फिल्में बनाईं।