सुषमा स्वराज से मिले भूटान के प्रधानमंत्री, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्सेरिंग ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। दोनों नेताओं की ये मुलाकात विदेश मंत्रालय के अधिशासी मुख्यालय जवाहर भवन में हुई। स्वराज ने डॉ. लोटे को भूटान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय राजनायिक संबंधों को लेकर विस्तार से बात हुई। दोनों पक्षों ने माना कि भारत-भूटान को मिलकर अपनी इस सदियों की दोस्ती, भौगोलिक निकटता, सांस्कृतिक जुड़ाव को हमेशा ध्यान में रखना होगा।
भारत और भूटान के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान यह तीन दिवसीय उच्च स्तरीय यात्रा हो रही है। वे भारत में 29 दिसम्बर तक रहेंगे।
डॉ. लोटे का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में मोदी ने डॉ. लोटे की अगवानी की। इसके बाद राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
राष्ट्रपति भवन के समारोह के बाद भूटान के प्रधानमंत्री राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पिछले माह ही भूटान के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने वाले डॉ. लोटे अपने पहले विदेशी दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचे थे।