प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचे जापान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए जापान के ओसाका में पहुंच गए हैं। भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
PM @narendramodi emplanes for Osaka, Japan to attend the G-20 Summit. pic.twitter.com/l6eIyB0KFh
— PIB India (@PIB_India) June 26, 2019
प्रधानमंत्री मोदी G-20 समिट के लिए रवाना होने से पहले कहा की मैं अन्य वैश्विक नेताओं के साथ हमारी दुनिया के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।
महिला सशक्तीकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान हमारी इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा।
बतादें की पीएम मोदी दोपहर 1.50 बजे वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के साथ बैठक करेंगे। शाम 7 बजे मोदी ह्योगो प्रिफेक्चर गेस्ट हाउस में होने वाले सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Prime Minister Narendra Modi arrives in Osaka, Japan. He will be attending the G20 summit here. pic.twitter.com/cdQgVarBz5
— ANI (@ANI) June 26, 2019
जी-20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इनमें पीएम मोदी की फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की के साथ वार्ता होगी। वहीं इसके अलावा BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) और RIC (रूस, भारत और चीन) में शामिल देशों की वार्ता भी इस सम्मेलन में होगी।
Japan: Members of the Indian community welcome Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Swissotel Nankai hotel in Osaka pic.twitter.com/vOEGwk96rk
— ANI (@ANI) June 26, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन के दौरान जी-20 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात कर सकते हैं। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका जी-20 के सदस्य हैं।