गरीब और भूखे बच्चों ने मांगे पैसे, घर से खाना लेकर आयी ये अभिनेत्री, देखें तस्वीरें

मुंबई। देश में इन दिनों अलग सा महौल है। पाकिस्तान और भारत में जिस तरह से युद्ध का माहौल बन गया है, इस ख़बर पर सबकी नज़र है। ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं समाज का एक ऐसा चेहरा जिसकी बात आमतौर पर कम होती है।
दरअसल, इन तस्वीरों में आप देखेंगे अभिनेत्री निधि अग्रवाल को, निधि गरीब और भूखे बच्चों को खाना बांट रही हैं। निधि को आप सबने टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल फ़िल्म में देखा है। मुन्ना माइकल निधि की डेब्यू फ़िल्म है।
इस फ़िल्म के बाद निधि ने तेलुगु में भी एक फ़िल्म किया है। इन सबके बीच वो ख़बरों से गायब ही रहती हैं।लेकिन, आज जब उनका यह अंदाज़ दिखा तो हमारे फोटोग्राफरों ने उन्हें झट से कैमरे में कैद कर लिया।
यह हम सबके लिए भी एक मिसाल है कि हम भी गरीब और असहाय बच्चों के साथ नरमी से पेश आये और जितना हो सके उनकी मदद करें।