2023-09-30

PM मोदी का पंजाब दौरा, 55 फीट का रोबोट करेगा स्वागत

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा बेहद खास होगा। प्रधानमंत्री मोदी 3 फरवरी को दौरा आम लोगों के साथ और किसान विज्ञान का समन्‍वय हाेगा।

प्रधानमंत्री मोदी गुरदासपुर में धन्‍यवाद रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह जालंधर के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में 106वीं पांच दिवसीय राष्ट्रीय साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। एलपीयू उनका बेहद खास अंदाज में स्वागत होगा। एलपीयू के गेट पर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया 55 फीट का रोबोट रोबोवर्टो उनकी आगवानी करेगा।

यूनिवर्सिटी कैंपस में देश के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय व लक्ष्य और रुस्तम जैसे कैमरों से लैस फाइटर जेट के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए हैं।

प्रदर्शनी में ह्मोस मिसाइल के मॉडल को भी प्रदर्शित कर दिया गया। इसके अलावा एके-47 से लेकर दुनियाभर की किसी भी प्रकार के हथियार से निकलने वाली गोली को जवानों तक पहुंचने से रोकने वाले बुलेटप्रूफ जैकेट्स, बुलेटप्रूफ हेलमेट, एनबीसी ओवर बूट्स तथा आग के अंदर जाने के लिए पहने जाने वाले अत्याधुनिक फायर सूट प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र होंगे।

साइंस कांग्रेस में पहुंचने पर सबसे पहले रोबोट रोबोवर्टो प्रधानमंत्री का स्वागत करेगा। 26 टन वजन के इस रोबोट को यूनिवर्सिटी के 50 विद्यार्थियों ने तैयार किया है। 18 फीट के पैर व 20 फीट के धड़ वाला रोबोट पीएम से बातें करेगा और उन्हें मौसम व खबरों की जानकारी देगा। दो महीने की मेहनत से इस रोबोट को तैयार करवाने वाले मनदीप अपनी टीम के साथ काफी उत्साहित हैं।

पंजाब में पहली बार आयोजित हो रही साइंस कांग्रेस को लेकर यूनिवर्सिटी में उत्साह का माहौल है। युवा विद्यार्थियों के अलावा साइंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए देश-विदेश से 15 हजार वैज्ञानिक व रिसर्च के क्षेत्र के जुड़े लोग शिरकत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व हर्षवर्धन भी रहेंगे। यह विज्ञान कांग्रेस 3 से 7 जनवरी तक चलेगी।

साइंस कांग्रेस में प्रधानमंत्री नोबल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत भी करेंगे। फिजियोलॉजी तथा मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. थॉमस सुडोफ, केमिस्ट्री में नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. अवराम हशर्को तथा फिजिक्स के क्षेत्र में 2016 में नोबल पुुरस्कार विजेता डंकन माइकल हाल्डेन भी साइंस कांग्रेस में शिरकत करेंगे। साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करने के बाद पीएम युवाओं व वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे।

एसपीजी की टीम ने पूरे कैंपस को अंदर से और पंजाब पुलिस की टीम ने कैंपस को बाहर से सील कर दिया है। तीन जिलों जालंधर, कपूरथला व होशियारपुर के 3600 पुलिस के जवानों ने कैंपस के बाहर व एसपीजी के 300 जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ कैंपस के अंदर चप्पे-चप्पे पर नजरें रखी हुई हैं।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.