फिल्म नोटबुक नहीं मिलेगी पाकिस्तान को

मुंबई। इस सप्ताह रिलीज हुई फिल्म टोटल धमाल को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया। पुलवामा हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ बन रहे माहौल को देखते हुए अब सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म नोटबुक को लेकर भी फैसला हो गया है।
फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाघरों में नहीं भेजी जाएगी। इससे पहले निर्माता दिनेश विजन भी अपनी आने वाली फिल्म लुका छिपी (कार्तिक आर्यन और कृति सेनन) को पाकिस्तान न भेजने की घोषणा कर चुके हैं।
दिनेश विजन ने राजकुमार राव के साथ बन रही अपनी फिल्म मेड इन चाइना के भी पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज न होने की घोषणा की है। संभावना है कि अप्रैल-मई तक रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों में कोई फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाघरों में नहीं भेजी जाएगी।
इन फिल्मों में सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म भारत का नाम भी शामिल माना जा रहा है, हालांकि अभी तक भारत को लेकर सलमान खान की कंपनी ने किसी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार, स्थिति को देखते हुए अप्रैल में ही इस बाबत कोई फैसला होगा। पुलवामा हमले के बाद सलमान ने नोटबुक और भारत फिल्मों में से पाक गायक आतिफ असलम और राहत फतह अली खान के गानों को हटा दिया है।